Bihar News: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का 78वां जन्मदिन आज पूरे राज्य में धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर पार्टी ने इसे ‘सामाजिक न्याय और सद्भावना दिवस’ के रूप में मनाने का फैसला किया है, जो आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले कार्यकर्ताओं को एकजुट करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है.
राबड़ी देवी के आवास पर कटा 78 पाउंड का केक
पटना में राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर खास आयोजन किया गया, जहां लालू प्रसाद यादव के साथ उनका पूरा परिवार मौजूद रहा. इस अवसर पर 78 पाउंड का केक काटा गया. पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने इस आयोजन को उत्सव की तरह मनाया, जिसमें बिहार की राजनीति की झलक भी देखने को मिली.
राजद जिलों में मनाएगा ‘सामाजिक न्याय और सद्भावना दिवस’
RJD ने सभी जिलों के जिला अध्यक्षों और प्रधान महासचिवों को निर्देश जारी किए हैं कि 11 जून को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएं. इन आयोजनों में पार्टी के नेता, पदाधिकारी और स्थानीय कार्यकर्ता भाग लेंगे.
read more- Aaj Ka Rashifal: जानिए 11 जून 2025 का दिन कैसा रहेगा!
पार्टी कार्यालयों में बंटेंगी मिठाइयाँ, मिलेगा राजनीतिक संदेश
लालू यादव के जन्मदिन के मौके पर RJD कार्यालयों में मिठाइयों का वितरण किया जाएगा. साथ ही, पार्टी की ओर से कार्यकर्ताओं को राजनीतिक और सामाजिक संदेश भी दिए जाएंगे, जिनमें सामाजिक न्याय, समावेशी राजनीति और एकता पर जोर दिया जाएगा.












