Bihar News: बिहार के मोतिहारी में रविवार सुबह एनआईए ने बड़ी कार्रवाई की। चकिया थाना क्षेत्र के कोयला बेलवा गांव में एनआईए की टीम ने शिक्षक मनोज पाठक के residence पर छापेमारी की। तीन घंटे चली इस कार्रवाई के दौरान कई थानों की पुलिस भी मौके पर मौजूद रही। जांच के बाद एनआईए ने शिक्षक मनोज पाठक को गिरफ्तार कर लिया।
कागज़ात और डिजिटल डिवाइस जब्त
सूत्रों के मुताबिक, एनआईए टीम ने घर से मिले दस्तावेजों की गहन जांच की और कई कागजात seizure में लिए। टीम ने मनोज पाठक का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है। बरामद दस्तावेजों को थाने ले जाकर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
किस मामले में कार्रवाई?
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, शिक्षक के बैंक खाते में भारी-भरकम ट्रांज़ेक्शन के कुछ संदिग्ध प्रमाण मिले थे। इसी को आधार बनाकर एनआईए ने कार्रवाई की। आशंका जताई जा रही है कि मामला नकली नोट, साइबर फ्रॉड और हवाला रैकेट से जुड़ा हो सकता है। छापेमारी के दौरान घर के कई सदस्यों से भी पूछताछ की गई। फिलहाल पुलिस और एनआईए आगे की जांच में लगी हुई है।













