जमशेदपुर: मानगो स्थित वर्कर्स कॉलेज उस समय रणभूमि में तब्दील हो गया, जब को-ऑपरेटिव कॉलेज के छात्रों के दो गुटों के बीच कहा-सुनी ने हिंसक रूप ले लिया. मामूली विवाद ने देखते ही देखते उग्र रूप धारण कर लिया और कॉलेज परिसर में लात-घूंसे और बेल्ट चलने लगे. कुछ छात्रों ने मौके पर बाहरी युवकों को बुला लिया, जिन्होंने कॉलेज पहुंचते ही दो छात्रों की बेरहमी से पिटाई कर दी.
Read more: आज का राशिफल: जानिए प्रेम, करियर और सेहत पर आज के सितारों का असर
कॉलेज परिसर में मची अफरा तफरी
जानकारी के मुताबिक, को-ऑपरेटिव कॉलेज के छात्रों की परीक्षा वर्कर्स कॉलेज में आयोजित की जा रही है. इसी दौरान किसी बात को लेकर छात्रों में बहस शुरू हुई जो मारपीट में बदल गई. घटना के समय कॉलेज परिसर में अफरा-तफरी मच गई और छात्र-छात्राएं जान बचाकर इधर-उधर भागते नजर आए.
Read more: सरना कोड की मांग को लेकर 26 मई को कांग्रेस का विशाल धरना
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति किया नियंत्रित
घटना की सूचना मिलते ही मानगो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. मानगो थाना प्रभारी ने कहा, घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है. जो भी दोषी होंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.








