रांची में आयोजित ईस्टर्न जोनल काउंसिल की बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 10 मई को रांची आ रहे हैं. इस बैठक में झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के मुख्यमंत्री और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे. इस को लेकर रांची जिला प्रशासन ने तैयारी शुरु कर दी है.
Powered by myUpchar
वहीं, रांची पुलिस ने सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मॉक ड्रिल किया. SSP चंदन सिन्हा ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन पर चर्चा की गई. उन्होंने ट्रैफिक एसपी से बातचीत करते हुए यतायात रूट प्लान पर कई दिशा निर्देश दिए हैं ताकि बैठक के दिन यातायात सुचारू रूप से चल सके.
Powered by myUpchar
बता दें, इस बैठक में चारों राज्यों के बीच आर्थिक और सामाजिक योजनाओं, भाषायी अल्पसंख्यकों के मुद्दों, सीमा विवाद और अंतर्राज्यीय परिवहन जैसे कई विषयों पर विस्तार से विमर्श किया जाएगा.