झारखंड में गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. राज्य के नौ जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच चुका है, जबकि 12 जिलों में तापमान 38 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अगले तीन दिनों तक राज्य में उमस भरी गर्मी का दौर जारी रहेगा.
मौसम विभाग ने राज्य के 11 जिलों में 23, 24, 25 और 26 अप्रैल की दोपहर तक लू चलने की संभावना जताई है और इसके चलते यलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने इन जिलों में लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है.
हालांकि, 26 अप्रैल की शाम से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. संथाल परगना और कोल्हान प्रमंडल में तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिनकी गति 30 से 40 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है. इसके साथ ही गर्जन और बारिश भी होने की सम्भावना जताई गई है , जिससे गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.






