Ranchi : स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के बेटे कृष अंसारी फिर से विवादों में बुरे फंस गए हैं। कृष अंसारी पर ट्रैफिक रुल तोड़ने के लिए 3,650 का चालान कटा है। उनपर मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 177, 179, 190(2) और 194(बी) के तहत चालान कटा है।
Read More-दिल्ली टेस्ट में भारत का दबदबा, कुलदीप यादव की फिरकी में फंसी विंडीज टीम, 248 पर ऑलआउट
दरअसल पूरा मामला यह है कि मंत्री इरफान अंसारी के बेटे कृष अंसारी का सोशल मीडिया साइट पर एक वीडियो खूब वायरल हुआ था जिसमें वह एसयूवी वाहन में सनरुफ के बाहर निकलकर तेज रफ्तार कार में हाथ दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो खूब वायरल हुआ।
डीसी के निर्देश पर कार्रवाई
विडियो वायरल होने के बाद डीसी ने जिला परिवहन पदाधिकारी को जांच के निर्देश दिये थे। इसी के तहत अधिकारी ने वाहन के मालिक औऱ चालक पर मोटर अधिनियम 1988 की धारा 177, 179, 190(2) और 194(बी) के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 3,650 का चालान काटा गया है।
Read More-पति की तलाश में बिहार की महिला पहुंची बिरनी थाना, बोली “मुझे मेरे पति के घर पहुंचा दीजिए”
यह कार्रवाई सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने, सीट बेल्ट नहीं लगाने, प्रदूषण प्रमाण पत्र की अवधि समाप्त होने समेत कई अन्य उल्लंघनों के कारण लगाया गया है।







