Dhanbad: एगयारकुंड दक्षिण पंचायत स्थित मध्य विद्यालय में सोमवार को एक महत्वपूर्ण पहल के तहत शौचालय निर्माण का शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम में निरसा विधायक अरुप चटर्जी, सांसद प्रतिनिधि प्रशांतो बनर्जी, पंचायत मुखिया अजय कुमार राम सहित कई गणमान्य अतिथियों ने नारियल फोड़कर विधिवत रूप से शिलान्यास किया।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत के साथ हुई, जहां सभी को पुष्पगुच्छ और माला पहनाकर सम्मानित किया गया। यह शौचालय डीएमएफटी फंड के अंतर्गत निर्मित किया जा रहा है, जिसकी ग्रामीणों और विद्यालय प्रबंधन ने सराहना की है।
इस अवसर पर पंचायत मुखिया अजय कुमार राम ने विद्यालय में शिक्षा व्यवस्था पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि, “सरकार बच्चों को भोजन, साइकिल, कपड़े और अन्य सुविधाएं तो देती है, लेकिन सबसे जरूरी चीज़ – शिक्षक – की भारी कमी है। 400 बच्चों वाले इस विद्यालय में केवल 3 शिक्षक कार्यरत हैं, जो कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ जैसा है।”
उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी से विद्यालय में अविलंब शिक्षक नियुक्ति की मांग की, ताकि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके।
कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि प्रशांतो बनर्जी, सुरजीत चंद्र, दीनबंधु महतो, शिक्षक प्रमोद झा, रणधीर वर्मा समेत कई शिक्षक और स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद थे।
विद्यालय में इस शौचालय के निर्माण से छात्रों को स्वच्छता सुविधा में सुधार मिलेगा, और यह पहल स्वच्छ विद्यालय की दिशा में एक अहम कदम साबित होगी।






