भारतीय शेयर बाजार में आज यानी 21 अप्रैल को लगातार पांचवे दिन जोरदार तेजी देखी गई. जहां, सेंसक्स(BSE) 855.30 अंक की बढ़त के साथ 79,408.50 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी (NSE) 273.90 अंक उछलकर 24,125.55 पर पहुंच गया.
Powered by myUpchar
कंपनियों के प्रदर्शन:
Powered by myUpchar
- रिलायंस पावर: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयरों में 5% से अधिक की वृद्धि हुई, जो कि 44.65 रुपये पर पहुंच गए. पिछले पांच वर्षों में कंपनी के शेयरों में 1900% से अधिक की वृद्धि दर्ज की है.
- एलआईसी: जीवन बीमा निगम (LIC) ने बैंक ऑफ बड़ौदा में अपनी हिस्सेदारी लगभग दो प्रतिशत बढ़ाकर 7.05 प्रतिशत कर ली है.
- जस्ट डायल: जस्ट डायल के शेयरों में करीब 13% की वृद्धि हुई, जो कि अब 1039.85 रुपये पर पहुंच गए हैं. मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 36.2% बढ़कर 157.6 करोड़ रुपये रहा.
- सोने की कीमतें: वैश्विक बाजारों में बढ़ती मांग के कारण सोने की वायदा कीमतों में भारी उछाल आया है. सोने का भाव ₹96,000 प्रति 10 ग्राम को पार कर गया है.
- निवेशकों के लिए सलाह: ब्रोकरेज फर्मों ने कुछ शेयरों को खरीदने की सलाह दी है, जिनमें ICICI बैंक और HDFC बैंक जैसे दिग्गज शामिल हैं. इन कंपनियों ने हाल ही में शानदार तिमाही परिणाम घोषित किए हैं.
बता दें, वित्तीय वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजों के बाद बैंकिंग शेयरों ने अच्छी तेजी दिखाई. HDFC बैंक और ICICI बैंक के शेयर दो-दो प्रतिशत बढ़े. बैंकिंग शेयरों में तेजी के कारण निफ्टी बैंक अपने नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया.