Jharkhand News: धनबाद के सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने रामकनाली खदान हादसे को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने इस घटना को प्राकृतिक आपदा मानने से इनकार करते हुए इसे “कृत्रिम आपदा” करार दिया। मरांडी ने आरोप लगाया कि कोयला माफियाओं और जिला प्रशासन की मिलीभगत से ही इस तरह की घटनाएं हो रही हैं।
बाबूलाल मरांडी ने जिला प्रशासन पर उठाए सवाल
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि धनबाद में आए दिन अवैध खनन के चलते हादसे हो रहे हैं, जिससे आम लोगों की जिंदगी खतरे में पड़ रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि जिम्मेदारी कोयला माफियाओं की है या जिला प्रशासन की, क्योंकि दोनों की मिलीभगत से ही बड़े पैमाने पर अवैध खनन और कोयले की लूट जारी है।
read more- झारखंड में एक बार फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, 13 सितंबर तक येलो अलर्ट जारी
हाइवा ट्रकों से अवैध वसूली की जाती है
मरांडी ने बताया कि स्थानीय लोगों के अनुसार रोजाना 500 से 1000 ट्रक अवैध कोयला ढलेड़े से बाहर भेजा जाता है। हाइवा ट्रकों से अवैध वसूली की जाती है और कोयला माफिया 20 से 50 लाख रुपये तक की कमाई विभिन्न स्तरों पर बांटते हैं।
रामकनाली हादसे पर उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में सात लोगों की मौत हुई है, वहां 50 से अधिक परिवार खतरे के बीच जी रहे हैं। ऐसे में सरकार और जिला प्रशासन को तुरंत प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थान पर पुनर्वासित करना चाहिए।
मरांडी ने चेतावनी दी कि यदि सरकार इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठाती है, तो भाजपा आने वाले दिनों में आंदोलन करने को बाध्य होगी
read more- क्या झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री की जान खतरे में है? डॉ. इरफान अंसारी को आया कॉल








