विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर झारखंड भर में “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस अभियान के तहत बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक भाजपा नेताओं, जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया.
प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने साहेबगंज जिला मुख्यालय स्थित गौशाला परिसर में पौधारोपण करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है, लेकिन यह संकल्प तब तक अधूरा है जब तक हम पर्यावरण की रक्षा नहीं करते.”
उन्होंने आगे कहा, “एक मां हमें जन्म देती है और दूसरी मां – यह प्रकृति – हमें जीवन देती है. ऐसे में हर कार्यकर्ता का दायित्व बनता है कि वह एक पेड़ मां के नाम लगाए और हरित भारत के निर्माण में भागीदार बने.”
बाबूलाल मरांडी ने कार्यकर्ताओं से फलदार व औषधीय पौधे लगाने की अपील की, ताकि वे मानव सहित पशु-पक्षियों के लिए भी उपयोगी हों.
प्रदेश महामंत्री (संगठन) कर्मवीर सिंह ने कहा कि, “जब तक पर्यावरण सुरक्षित नहीं रहेगा, तब तक मानवता का अस्तित्व भी खतरे में रहेगा. पंचतत्वों की सुरक्षा, पर्यावरण की सुरक्षा से ही संभव है.”
इस अवसर पर राज्य भर में भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया. प्रदेश महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने सरस्वती शिशु मंदिर, कूल्ही ओरमांझी में पौधा लगाया. वहीं डॉ. प्रदीप वर्मा ने नामकुम में, जबकि विधायक सी. पी. सिंह, नवीन जायसवाल, और बालमुकुंद सहाय ने अपने-अपने क्षेत्रों में पौधारोपण किया.
इस अभियान के माध्यम से भाजपा ने न केवल पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया, बल्कि यह संदेश भी दिया कि विकास के साथ-साथ प्रकृति की रक्षा भी उतनी ही जरूरी है.













