Bihar Election 2025: बिहार में साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। चुनाव को लेकर पक्ष-विपक्ष के बीच तकरार भी शुरु हो गई है। अब तेजस्वी यादव ने मंच से पेन फेंका. जिसके बाद राज्य का सियासी पारा हाई हो गया है।
‘बिहार अधिकार यात्रा’ में तेजस्वी ने फेंका पेन
दरअसल, तेजस्वी यादव के ‘बिहार अधिकार यात्रा’ में युवाओं की जबरदस्त भीड़ भी नजर आ रही है। इसी बीच तेजस्वी यादव की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। वीडियो में राजद नेता युवाओं को कलम बांटते दिख रहे हैं, लेकिन लग ऐसा रहा कि तेजस्वी कलम छात्रों तक कलम फेंक रहे हैं. तेजस्वी के कलम बांटने का अंदाज भाजपा और जेडीयू के नेताओं को पसंद नहीं आ रहा है.
युवा अगर बेरोजगार है तो सत्ता गुनहगार है और इस गुनाह की सज़ा जनता तय करेगी!
📍मोकामा, बिहार अधिकार यात्रा pic.twitter.com/m6y3GobUF4
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 17, 2025
जदयू ने बोला हमला
तेजस्वी के इस नए अंदाज पर भाजपा नेताओं ने तल्ख टिप्पणी की है। जदयू के विधान परिषद सदस्य एवं मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि कलम बांटने से पहले विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को उनका नाम बताना चाहिए, जिनके शासन में राज्य की बड़ी आबादी को अशिक्षित रखने की साजिश रची गई थी।
उन्होंने गुरुवार को कहा कि तेजस्वी यादव आजकल घुड़सवारी कर रहे हैं। कलम भी बांट रहे हैं। उनके दोनों कृत्य का कोई औचित्य नहीं है। उन्हें बताना चाहिए कि राज्य में चरवाहा विद्यालय खोलने की योजना किस सरकार में बनी थी।
तेजस्वी के पढ़ाई पर कसा तंज
नीरज कुमार ने आगे कहा कि तेजस्वी को यह भी बताना चाहिए कि चरवाहा विद्यालय में साढ़े चार रुपये की फीस पर पढ़ाई होती थी। इस समय नीतीश कुमार की सरकार में पांच रुपये की फीस देकर गरीबों के बच्चे पॉलिटेक्निक में पढ़ रहे हैं। तेजस्वी कलम बांटने में नहीं, इसे फेंकने में विश्वास रखते हैं। यही कारण है कि पर्याप्त अवसर रहने के बाद भी उन्होंने पढ़ाई पूरी नहीं की।












