KhabarMantra: गोवा के शिरगांव में आयोजित श्री लैराई जात्रा के दौरान शुक्रवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें भगदड़ मचने से 7 लोगों की मौत हो गई और 80 से अधिक लोग घायल हो गए. यह हादसा तब हुआ जब हजारों श्रद्धालु इस वार्षिक धार्मिक आयोजन में हिस्सा लेने के लिए मंदिर परिसर में इकट्ठा हुए थे.
Powered by myUpchar
हादसे की वजह और स्थिति
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भीड़ अचानक अनियंत्रित हो गई, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई . इस भगदड़ में कई लोग जमीन पर गिर गए, और अफरा-तफरी के बीच कई श्रद्धालु कुचले गए घायलों को तुरंत गोवा मेडिकल कॉलेज (GMC) और मापुसा स्थित नॉर्थ गोवा डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.
Powered by myUpchar

प्रशासन की प्रतिक्रिया
घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने स्थिति का जायजा लेने के लिए अस्पतालों का दौरा किया उन्होंने घायलों से मुलाकात कर उनके इलाज की जानकारी ली और अधिकारियों को सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. वहीँ प्रधानमंत्री मोदी ने भी फ़ोन पर बात कर स्तिथि की जानकारी ली और और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.
जात्रा का महत्व और भीड़ नियंत्रण की चुनौती
श्री लैराई जात्रा गोवा के सबसे प्रमुख धार्मिक आयोजनों में से एक है. जिसमे हर साल हजारों श्रद्धालु हिस्सा लेते हैं. इस आयोजन में धोंड नामक परंपरा निभाई जाती है, जिसमें श्रद्धालु जलते अंगारों पर नंगे पांव चलते हैं. हमेशा के भांति इस बार भी वैसे ही सब आयोजित कराया गया था , पर इस बार भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था पर्याप्त नहीं थी, जिससे यह हादसा हो गया. प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं और भीड़ नियंत्रण के उपायों को लेकर पुनर्विचार किया जा रहा है.