कतरास (बाघमारा): रविवार देर रात बाघमारा थाना क्षेत्र के पांडेडीह के पास हिरक पथ पर एक तेज़ रफ्तार स्कॉर्पियो पेड़ से जा टकराई। इस भीषण हादसे में स्कॉर्पियो चालक समेत पांच लोग घायल हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Powered by myUpchar
घायलों में ऋषिकेश और एक अन्य व्यक्ति की हालत गंभीर होने पर उन्हें कतरास के एक निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया।
Powered by myUpchar
जानकारी के अनुसार, सभी लोग फुसरो से मांदरा (बरौरा) बारात में जा रहे थे। इसी दौरान गाड़ी की रफ्तार ज़्यादा होने के कारण चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया और स्कॉर्पियो सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई।
हादसे में आगे की सीट पर बैठे ऋषिराज व एक अन्य को गंभीर चोटें आईं और वे खून से लथपथ हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया और स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।