International : अफगानिस्तान की सीमा पर तनाव एक बार फिर बढ़ गया है। सोमवार देर रात पाकिस्तान की ओर से खोस्त, कुनार और पक्तिका प्रांतों में की गई हवाई कार्रवाई ने हालात को और गंभीर बना दिया। खोस्त के मुगलगई इलाके में किए गए हमले में एक ही परिवार के 9 बच्चों और एक महिला की मौत हो गई।
पाकिस्तानी निशाने में पूरा परिवार तबाह
तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा कि आधी रात करीब 12 बजे पाकिस्तानी विमानों ने एक घर को निशाना बनाया, जिससे पूरा परिवार चपेट में आ गया।
Read More-नशाखोरी के खिलाफ रांची पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गांजा बेचते महिला समेत 10 तस्कर धराए
कुनार और पक्तिका में भी इसी तरह की कार्रवाई हुई, जिसमें चार नागरिक घायल बताए गए हैं। अफगानिस्तान ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान ने इस कदम से इस्तांबुल में हुए हालिया संघर्ष विराम समझौते की अनदेखी की है। अब तक पाकिस्तानी सेना या विदेश मंत्रालय ने इस घटनाक्रम पर कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया है।
पेशावर में तीन सुरक्षा कमांडो और तीन हमलावर मारे गए
दिलचस्प बात यह है कि ये हमले उसी दिन हुए जब पाकिस्तान खुद आतंकी चुनौती से जूझ रहा था। पेशावर में फ्रंटियर कांस्टेबुलरी मुख्यालय पर आत्मघाती हमला हुआ, जिसमें तीन सुरक्षा कमांडो और तीन हमलावर मारे गए।
शुरुआती जांच में सामने आया कि हमलावर खुद को चादर में छुपाकर मुख्यालय के बाहर पहुंचा और चौकी पर ही विस्फोट कर दिया। दोनों देशों के बीच बढ़ता तनाव क्षेत्र की सुरक्षा के लिए नई चिंता बन गया है।












