Jharkhand news: राजधानी रांची में छुट्टियों के दिन गाड़ी से घुमने वालों को लिए राहत भरी खबर सामनें आई है,छुट्टी वाले दिन अब आपके गाड़ी की पार्किंग फ्री होगी। नगर निगम की ओर से शुक्रवार को वाहन पड़ाव व आटो स्टैंड की सूची जारी की गई।
10 मिनट का पार्किंग नि:शुल्क होगा
संबंधित वाहन पड़ाव व आटो स्टैंड पर 10 मिनट का पार्किंग नि:शुल्क होगा, जबकि शनिवार, रविवार व सरकारी छुट्टी के दिनों में पार्किंग शुल्क आधा होगा।
Read More: 25 नवंबर को होगी नीतीश कैबिनेट की पहली बैठक, विधानसभा सत्र को लेकर हो सकता है फैसला
सूची लगाने का सख्त आदेश दिया गया
रांची नगर निगम की ओर से संबंधित वाहन पड़ाव व आटो स्टैंड पर पार्किंग की दर भी निर्धारित कर दी गई है। साथ ही सभी वाहन पड़ाव के संवेदकों को पड़ाव स्थल पर दर सूची लगाने का सख्त आदेश दिया गया है।
टॉल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं
रांची नगर निगम की ओर से आम लोगों से अपील की गई है कि यदि किसी भी वाहन पड़ाव व आटो स्टैंड के संवेदक की ओर से निर्धारित दर के अतिरिक्त राशि ली जाती है तो रांची नगर निगम कार्यालय के टॉल फ्री नंबर 1800-120-2929/9431104429 पर शिकायत दर्ज कराएं।












