Ranchi: रांची जिला में चौकीदार भर्ती के लिए लिखित परीक्षा में सफल पाए गए अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच व दौड़ परीक्षा आगामी 24 मई से 26 मई 2025 तक बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम, खेलगांव, रांची में आयोजित की जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा इस परीक्षा की क्रमांकवार समय-सारणी एवं योग्य अभ्यर्थियों की सूची आधिकारिक वेबसाइट https://ranchi.nic.in/ पर अपलोड कर दी गई है। परीक्षा प्रतिदिन प्रातः 5:30 बजे से प्रारंभ होगी, जबकि रिपोर्टिंग समय 5:00 बजे और रजिस्ट्रेशन का समय 5:15 बजे निर्धारित किया गया है।
Read More: रांची में RTE अधिनियम के अंतर्गत 672 छात्रों का चयन, लॉटरी प्रक्रिया संपन्न
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया:
परीक्षा में शामिल होने हेतु योग्य अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड निम्नलिखित तरीकों से डाउनलोड कर सकते हैं:
- वेबसाइट https://ranchi.nic.in/ पर जाकर,
- या सीधे लिंक https://admitcards.iroams.com/ranchiadmitcards/index.php के माध्यम से।
- अभ्यर्थियों को रोल नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड भरकर प्रवेश पत्र प्राप्त करना होगा।
Read More: झारखंड में नकली दवाइयों पर सख्ती: QR कोड से होगी दवा की असली पहचान
आवास की सुविधा:
दूर-दराज से आने वाले अभ्यर्थियों को ध्यान में रखते हुए, खेलगांव परिसर में निःशुल्क रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई है। हालांकि, भोजन की व्यवस्था अभ्यर्थियों को स्वयं करनी होगी। जिला प्रशासन ने अभ्यर्थियों से समय का पालन करने, आवश्यक दस्तावेज साथ लाने एवं निर्धारित दिशानिर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया है।












