Bihar News: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बेगूसराय में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के साथ तालाब में पहुंचकर मछुआरों के साथ जाल डालकर मछलियां पकड़ीं। राहुल गांधी ने इस दौरान तालाब में डुबकी भी लगाई। उनके साथ कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार और कांग्रेस प्रत्याशी अमिता भूषण भी मौजूद थीं।
सभा के बाद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “56 इंच की छाती वाला डरपोक है। गांधी जी की छाती बड़ी नहीं थी, लेकिन वो किसी से डरते नहीं थे। इंदिरा गांधी में भी इस मर्द से ज्यादा दम था।”
राहुल गांधी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प से डरते हैं। “मैंने नरेंद्र मोदी को डराकर ऑपरेशन सिंदूर बंद कराया है,” उन्होंने दावा किया।
राहुल गांधी ने मोदी पर व्यंग्य करते हुए कहा, “मोदी जी को बोलो योग के 3-4 आसन करो, हम जिता देंगे — तो वो करने लगेंगे। कहो डांस करो, हम जिता देंगे — वो डांस करने लगेंगे। चुनाव के बाद अडाणी-अंबानी जो भी मांगेंगे, ये दे देंगे।”
&
View this post on Instagram












