Ranchi: डोरंडा थाना क्षेत्र के तुलसी चौक, पुराना हाई कोर्ट के पास मंगलवार दोपहर अचानक तनाव फैल गया, जब दो पक्षों के बीच भीषण मारपीट हो गई। मौके से मिली जानकारी के अनुसार कई लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Read More: झारखंड में ₹7,721 करोड़ का दूसरा अनुपूरक बजट पेश
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, स्थानीय आपराधिक गिरोह ‘अली गैंग’ के सदस्यों ने इस हिंसक घटना को अंजाम दिया। विवाद कैसे शुरू हुआ, इसकी पुष्टि पुलिस जांच के बाद ही होगी, लेकिन घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस एक्शन मोड में
घटना की सूचना मिलते ही डोरंडा, बरियातू और लोअर बाज़ार थाने की पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। वहीं डीएसपी हटिया भी मौके पर मौजूद हैं और सभी टीमें मिलकर आरोपियों की घेराबंदी कर रही हैं।
पुलिसकर्मियों को हाथों में रिवॉल्वर और हथियार लिए हुए देखा गया, जो पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।
सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्ध स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही है।













