Ranchi : रांची पुलिस ने नशे के कारोबार में शामिल एक संगठित गैंग पर बड़ा शिकंजा कसा है। पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 10 नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से भारी मात्रा में नशे का सामान भी बरामद किया है।
बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर, गांजा सहित कई सामान बरामद
रांची पुलिस ने कांके और बरियातू इलाके में दो दिन तक लगातार कार्रवाई चलाई। इस अभियान के तहत कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर, गांजा, कफ सिरप और नकदी जब्त की गई।
एसएसपी के निर्देश पर चल रहे इस विशेष ड्राइव के दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों इलाकों में अवैध नशीली चीजों की खरीद-बिक्री जोर पकड़ रही है। इसके बाद दो टीमें बनाई गईं। कांके में IICM के पास छापेमारी में चार लोग पकड़े गए और उनके पास से ड्रग्स, पैकिंग सामग्री और वाहन मिले।
घर से मिला प्रतिबंधित कफ सिरप का जखीरा
उनकी निशानदेही पर जयपुर कोंगे स्थित सैयद समीर के घर से भारी मात्रा में ब्राउन शुगर, गांजा और नकदी बरामद हुई। समीर और उसकी पत्नी बेबी परवीन भी गिरफ्तार हुए, जिनका पुराना आपराधिक इतिहास सामने आया है।
इसी कड़ी में ओमनगर निवासी दीपक कुमार के घर से भी ड्रग्स और कैश मिला, जिसने पटना के बिहटा से जुड़े एक सप्लायर का नाम उजागर किया। पुलिस के मुताबिक जब्त माल की कीमत लगभग 21.5 लाख रुपये है।
बरियातू में हुई दूसरी कार्रवाई में दो लोगों को कफ सिरप बेचते हुए पकड़ा गया। जांच में यह सिरप प्रतिबंधित पाया गया। दोनों ही मामलों में NDPS और ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर पुलिस आगे की तलाश में जुटी है।











