KhabarMantra: आजाद बस्ती फूल बागान में स्थित मस्जिद ए जैबुननिशा ने गरीब बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक नई पहल शुरू की है. मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष कमर सिद्दीकी के अनुसार, शुरुआत में 60 बच्चों के लिए एक स्टडी सेंटर तैयार किया गया है. यह पहल उन प्रयासों से प्रेरित है, जो कर्नाटक के बेदार फाउंडेशन और शाहीन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के चेयरमैन अब्दुल कदीर ने कर्नाटक में एक मस्जिद में स्टडी सेंटर की स्थापना के रूप में शुरू किए थे.
कमर सिद्दीकी इस पहल से प्रभावित हुए और उन्होंने इसे अपने मोहल्ले में लागू करने का फैसला किया ताकि जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा का लाभ मिल सके. उन्होंने बताया कि मस्जिद के ऊपरी हॉल का उपयोग जुमे, ईद और बकरीद के दौरान नमाज के लिए किया जाता है, लेकिन अन्य दिनों में यह खाली रहता है. इस स्थान का उपयोग शिक्षा के लिए करने का निर्णय मस्जिद कमेटी के पदाधिकारियों से चर्चा के बाद लिया गया और अब यह केंद्र जल्द ही शुरू होने वाला है.
Read more: RCB को बड़ा झटका , टीम डेविड समेत कई खिलाड़ियों की फिटनेस पर सवाल
बच्चों के लिए पढ़ाई और होमवर्क सहायता
स्टडी सेंटर का अगला चरण गरीब बच्चों को उनके स्कूल के होमवर्क में मदद देना है. कई स्कूलों में होमवर्क पूरा न होने पर बच्चों को अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ता है. इसे ध्यान में रखते हुए एक ‘होमवर्क गाइडेंस प्रोग्राम’ शुरू किया जाएगा, जिसमें शिक्षक बच्चों को उनके असाइनमेंट पूरे करने में सहायता करेंगे.
अन्य मस्जिदों को भी आगे आना चाहिए
कमर सिद्दीकी का मानना है कि यदि शहर की अन्य मस्जिद कमेटियां भी इस तरह की पहल करें, तो कई गरीब बच्चों को शिक्षा के बेहतर अवसर मिल सकते हैं. इससे शिक्षा के स्तर में सुधार होगा और ज्यादा बच्चे पढ़ाई का लाभ उठा सकेंगे.
Read more: मोहम्मद शमी ने सन्यास की अफवाहों पर जताई नाराज़गी
सुविधाओं से लैस अध्ययन केंद्र स्टडी सेंटर में बच्चों के बैठने के लिए टेबल और कुर्सियों की व्यवस्था की गई है. 28 मई से यह सेंटर औपचारिक रूप से शुरू होगा, जहां 60 बच्चे एक साथ पढ़ाई कर सकेंगे. यह सुविधा पूरी तरह मुफ्त रहेगी और बच्चों को बिजली एवं पानी जैसी आवश्यक सुविधाएं भी मिलेंगी.












