Ranchi : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 121 सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी हो गई। अब इन सीटों पर 6 नवंबर को मतदान होना है। लेकिन नामांकन के आखिरी दिन तक भी महागठबंधन (RJD, कांग्रेस, वाम दल, और VIP)के बीच सीटों की खींचतान पूरी तरह खत्म नहीं हो सकी है।
Read More-सीजफायर टूटा, एयरस्ट्राइक में तीन अफगान क्रिकेटर्स की मौत-पाकिस्तान से ट्राई सीरीज रद्द
कांग्रेस ने 48 उम्मीदवारों की सूची जारी की
चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अब तक 48 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है, जबकि CPIML ने 18 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। हालांकि, प्रमुख सहयोगी राजद (RJD) ने अभी तक अपनी किसी भी सूची का खुलासा नहीं किया है। आखिरी दिन तक RJD, कांग्रेस और VIP अपने-अपने उम्मीदवारों को सिंबल बांटते नजर आए।
Read More-यूट्यूबर से नेता! मनीष कश्यप को जनसुराज ने यहां से बनाया उम्मीदवार, पीके का बड़ा दांव
दिलचस्प बात यह रही कि 10 सीटों पर महागठबंधन के घटक दल एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में उतर गए हैं। कांग्रेस और RJD ने 5-5 सीटों पर अलग-अलग उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं, तीन सीटों पर CPI और कांग्रेस में टकराव है, और एक सीट पर VIP बनाम RJD का मुकाबला तय हो गया है।
VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने चुनाव लड़ने से किया इंकार
बताते चलें कि VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने इस बार चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान करते हुए कहा कि वे अब डिप्टी सीएम बनने की तैयारी में हैं, न कि राज्यसभा जाने की।
वहीं दूसरी ओर, NDA गठबंधन में सब कुछ व्यवस्थित दिख रहा है। बीजेपी, जेडीयू, हम, आरएलएसपी और लोजपा(रा) ने आपसी तालमेल से उम्मीदवारों की घोषणा की है।













