रांची के धुर्वा मैदान में 3 मई को होने वाली संविधान बचाओ रैली के लिए कांग्रेस पार्टी ने जामताड़ा से रणभेरी बजा दी है. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच रणनीतिक बैठक हुई.
Powered by myUpchar
बैठक में पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, जिला अध्यक्ष दीपिका बेसरा, कार्यकारी अध्यक्ष विजय दुबे, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रभु मंडल समेत सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए. मौके पर पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कहा कि भाजपा देश को तानाशाही की ओर धकेल रही है. संविधान और लोकतंत्र को कुचलने की हर साजिश का मुंहतोड़ जवाब देंगे. बाबा साहेब के बनाए संविधान को बचाना हमारी पहली जिम्मेदारी है. कांग्रेस कार्यकर्ता हर गली-गांव में अलख जगाएंगे. 3 मई की रैली से शुरू होगी नई क्रांति, भाजपा के झूठ का पर्दाफाश होगा!”
Powered by myUpchar
डॉ. इरफान अंसारी ने भाजपा पर सीधा हमला करते हुए कहा की भाजपा संविधान को चीरने पर तुली है! सुप्रीम कोर्ट जैसी सर्वोच्च संस्थाओं पर उंगली उठाना लोकतंत्र का गला घोंटने की साजिश है. अब देश चुप नहीं बैठेगा. संविधान की रक्षा के लिए कांग्रेस अंतिम सांस तक लड़ेगी! उन्होंने चेतावनी दी कि यदि संविधान पर हमला हुआ तो कांग्रेस सड़क से संसद तक हल्ला बोल देगी. कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया कि वे हर गली, हर गांव, हर बूथ पर जाकर भाजपा के लोकतंत्र-विरोधी चेहरे को बेनकाब करें और जनता को इस संघर्ष का हिस्सा बनाएं.
मौके पर पूर्व मंत्री बादल ने कहा कि अगर संविधान बचाना है तो अब आर-पार की लड़ाई लड़नी होगी. भाजपा देश को मनमानी की आग में झोंकना चाहती है, लेकिन कांग्रेस उसे माफ नहीं करेगी. यह सिर्फ रैली नहीं, जनक्रांति की शुरुआत है! हम संविधान पर गिद्ध दृष्टि डालने वालों को झारखंड की धरती से जवाब देंगे. 3 मई को रांची में जनता का तूफान सत्ता के सिंहासन को हिला देगा!”
बैठक के दौरान सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक सुर में हुंकार भरी – कहा “संविधान बचाओ, लोकतंत्र बचाओ, देश बचाओ!”