शेयर बाजार में आज भी तेजी देखी गई. सेंसेक्स 520.90 अंक यानी 0.65 फीसदी की बढ़त के साथ 80,116.49 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी ने भी 161.70 अंक यानी 0.67 फीसदी की बढ़त के साथ 24,328.95 पर कारोबार समाप्त किया.
Powered by myUpchar
आज के कारोबारी सत्र में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी का जोर रहा. आईटी और ऑटो सेक्टर के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली. आईटी इंडेक्स ने लगभग 4 फीसदी की बढ़त दर्ज की, जबकि ऑटो इंडेक्स में 2.5 फीसदी की वृद्धि हुई. हालांकि, निफ्टी बैंक में पिछले छह दिनों से चल रही तेजी के बाद मुनाफावसूली देखने को मिली.
Powered by myUpchar
निफ्टी के टॉप गेनर्स में HCL Technologies, Tech Mahindra, Tata Motors, Wipro और Mahindra & Mahindra शामिल रहे. दूसरी ओर, HDFC Bank, Kotak Mahindra Bank और Axis Bank जैसे शेयरों में गिरावट आई.
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ. इस दौरान निवेशकों की संपत्ति में भी वृद्धि हुई है; पिछले छह दिनों में निवेशकों की संपत्ति लगभग ₹33.55 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है.
विशेषज्ञों का मानना है कि घरेलू वृहद आर्थिक स्थिति सुधर रही है और महंगाई में कमी आने से मांग बढ़ने की संभावना है. इससे वित्त वर्ष 2025-26 में कंपनियों की आय बेहतर रहने की उम्मीद है.