Ranchi: श्री श्री दुर्गा पूजा समिति (नमो क्लब), रांची एयरपोर्ट के पास हरतांड, हेतू एयरपोर्ट ग्राउंड में एक शानदार और भव्य पंडाल का निर्माण कर रही है। इस वर्ष समिति ने पंडाल के लिए एक अनोखा और आकर्षक थीम चुना है – महिषासुर थीम‘, जो आदिवासी संस्कृति और परंपरा पर आधारित है।
Read More: रांची के होटवार जेल में तीन घंटे तक चली छापेमारी
इस थीम के अंतर्गत आदिवासी शक्ति को प्रमुखता से दर्शाया गया है, जो न सिर्फ स्थानीय संस्कृति का सम्मान करता है बल्कि सामाजिक एकता का संदेश भी देता है। पंडाल निर्माण की लागत लगभग 15 लाख रुपये बताई जा रही है।
पंडाल की विशेषताएं:
अनूठा आदिवासी थीम
विशाल साउंड सिस्टम और लाइटिंग की व्यवस्था
भव्य सजावट और सांस्कृतिक झलक
Read More: रांची के सैनिक मार्केट में बनेगा झारखंड का सबसे बड़ा मॉल
इस आयोजन का उद्घाटन रविवार, 28 सितंबर 2025 को आरएसएस द्वारा सुबह पूजा एवं विभिन्न कार्यक्रमों के साथ किया जाएगा।
समिति अध्यक्ष अजय कुमार ने जानकारी दी कि इस वर्ष पूजा को भव्यता और सामाजिक समावेशिता के साथ मनाया जाएगा।













