KhabarMantra: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया है. इस दौरे की सबसे बड़ी खबर ये है की शुभमन गिल को भारत का नया टेस्ट कप्तान बनाया गया हिया, और वहीँ रिषभ पन्त को उपकप्तान बनाया गया है.
भारत की टीम कुछ इस प्रकार है
कप्तान: शुभमन गिल
उपकप्तान: रिषभ पन्त
अन्य खिलाड़ी: यशश्वी जैसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, अभिमन्यु इश्वरण, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रविन्द्र जडेजा, ध्रुव जुरेल(विकेटकीपर), वाशिंगटन सुन्दर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुम्राह, मोहम्मद शिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
Read more: 54 वर्ष की उम्र में अभिनेता मुकुल देव का निधन, फिल्म जगत में शोक की लहर
इस दौरे का पहला टेस्ट 20 जून से खेला जायेगा .रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के सन्यास लेने के बाद अब यह भारतीय क्रिकेट के लिए एक नए युग की शुरुआत है, जहा टीम की देखभाल की ज़िम्मेदारी शुभमन गिल के हाथों में होगी.
शुभमन गिल के लिए चुनौती
गिल के लिए यह कप्तानी चुनौती भरी साबित हो सकती है, क्यूंकि भारत ने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज 2007 के बाद नही जीती. पिछली बार राहुल द्रविड़ की कप्तानी में 1-0 से जीत दर्ज की थी. इस समय इंग्लैंड की टीम शानदार फॉर्म में है , और हाल ही में जिम्बाबे के खिलाफ 565 रन बनाये.
Read more: Hera Pheri 3: ‘’बाबु भैया’’ के फिल्म छोड़ने पर अक्षय ने उनपे ठोका 25 करोड़ का मुकदमा
इंग्लैंड दौरे का पूरा शेडयूल
पहला टेस्ट: 20-24 जून , हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, ओल्ड ट्रैफर्ड, मेनचेस्टर
पांचवा टेस्ट: 31 जुलाई- 4 अगस्त, द ओवल, लंदन
अब देखना होगा शुभमन गिल की कप्तानी में टीम कैसा प्रदर्शन करती है.











