Ranchi : घाटशिला विधानसभा सीट से जीतकर आए नवनिर्वाचित विधायक सोमेश सोरेन ने आज विधानसभा में विधायक की शपथ ली। विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्रनाथ महतो ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
Read More-सगाई की सुबह मातम में बदली: गोधरा में एक ही परिवार के चार सदस्यों की दम घुटने से दर्दनाक मौत
जेएमएम के वरिष्ठ नेता स्टीफन मरांडी की उपस्थिति में शपथ
शपथ के बाद सदन परिसर बाहर मौजूद समर्थकों ने फूल-मालाओं और नारों के बीच उनका जोरदार स्वागत किया। लोगों ने इसे क्षेत्र के लिए नई उम्मीदों की शुरुआत बताया।
Read More-रांची वनडे को लेकर आज से टिकटों की बिक्री शुरु, JSCA ने जारी की टिकट दरें और प्लान
कार्यक्रम में जेएमएम के वरिष्ठ नेता स्टीफन मरांडी की उपस्थिति ने समारोह को खास बना दिया। उनकी भागीदारी को पार्टी एकता और संगठन की मजबूती का संकेत माना जा रहा है।
रामदास सोरेन के मौत के बाद खाली थी सीट
बताते चलें कि सोमेश सोरेन स्व रामदास सोरेन के बेटे हैं। कुछ महीनों पहले रामदास सोरेन की घर की बाथरुम में गिरकर मौत हो गई थी। इसके बाद से ये सीट खाली थी। हाल में हुए घाटशिला उपचुनाव में सोमेश सोरेन ने बीजेपी के बाबूलाल सोरेन को भारी मतों से हराकर चुनाव जीता था।








