Khunti: खूंटी से एक दर्दनाक घटना निकलकर सामने आ रही है जहां भीषण सड़क हादसे में बाप-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। घटना खूंटी–तमाड़ मुख्य मार्ग पर शिम्बुकेल के पास की बताई जा रही है। घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी।
घर लौटने के दौरान हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार विश्राम मुंडा अपनी तीन साल की बेटी अनिमा और चार साल के साउ मुंडा को बाइक पर लेकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार कंटेनर से उनकी बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि विश्राम मुंडा और छोटे साउ मुंडा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मासूम अनिमा गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस, ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम हटवाया
मौत की घटना फैलते ही ग्रामीण उग्र हो गए। गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग पर अड़ गए।
घटना की सूचना मिलते ही खूंटी थाना प्रभारी मोहन कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। पुलिस ने मौके से कंटेनर को जब्त कर लिया है।







