Jharkhand: झारखंड के खिलाड़ियों को सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है। अब राज्य के खिलाड़ी सभी खेलों में और अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे। बता दें झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने रांची में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना करने का फैसला लिया है।
सीएम हेमंत ने दिए दिशा-निर्देश
राजधानी रांची में जल्द ही एक विश्व स्तरीय स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना होगी, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस दिशा में ठोस कदम उठाने का निर्देश देते हुए अधिकारियों को सभी आवश्यक प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने को कहा है।
Read More: 25 सितंबर 2025 का राशिफल: मेष राशि वालों के चमकेंगे सितारे, जानिए किसे रहना होगा सावधान
खेल मंत्री और विभाग के साथ की बैठक
सीएम सोरेन ने बुधवार को रांची के होटवार स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के प्रस्तावित उन्नयन को लेकर झारखंड मंत्रालय में एक उच्चस्तरीय बैठक की, जिसमें पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य मंत्री सुदिव्य कुमार और खेल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।












