Jharkhand News: झारखंड की राजधानी रांची में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान लोहरदगा से कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार जानबूझकर आदिवासियों की धार्मिक पहचान को नजरअंदाज कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार बाघों और पशुओं की गिनती कर सकती है लेकिन 15 करोड़ से अधिक प्रकृति पूजक आदिवासियों को उनका धार्मिक अस्तित्व देने से कतरा रही है।
Read more: JPSC मुख्य परीक्षा परिणाम पर भाजपा का हमला, पारदर्शिता पर उठाए सवाल
सरना धर्म कोड को लेकर भाजपा पर बोला हमला
सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि केंद्र सरकार आदिवासियों के मौलिक अधिकारों का हनन कर रही है। 2011 की जनगणना में 50 लाख से अधिक लोगों ने “सरना” को अपने धर्म के रूप में अंकित किया था, लेकिन आगामी जनगणना फॉर्म से ‘अन्य धर्म’ का कॉलम ही हटा दिया गया है। यह एक सुनियोजित षड्यंत्र है जिससे आदिवासी धर्म को समाप्त किया जा सके। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार आदिवासियों को ‘आदिवासी’ नहीं बल्कि ‘वनवासी’ कहकर उनकी पहचान को ही नकार रही है।
झारखंड विधानसभा से पास बिल पर केंद्र चुप
कांग्रेस विधायक दल के उप नेता राजेश कच्छप ने कहा कि झारखंड विधानसभा ने विशेष सत्र बुलाकर सरना धर्म कोड बिल पारित कर केंद्र को भेजा है, लेकिन केंद्र सरकार अब तक उस पर कोई निर्णय नहीं ले सकी है। उन्होंने कहा कि अगर देश में जातिगत जनगणना हो सकती है, तो उससे पहले आदिवासियों को अलग धर्म कोड क्यों नहीं मिल सकता?
कांग्रेस का संघर्ष जारी रहेगा
पूर्व विधायक जयप्रकाश गुप्ता ने कहा कि सरना धर्म कोड की लड़ाई कोई नई नहीं है, वर्षों से यह संघर्ष चल रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस कोड को लागू करने के लिए किसी संविधान संशोधन या फंड की जरूरत नहीं, सिर्फ कैबिनेट के एक निर्णय की आवश्यकता है। इसके बावजूद केंद्र सरकार आदिवासियों की धार्मिक भावनाओं को महत्व नहीं दे रही है।
कांग्रेस ने सरना कोड को बताया चुनावी वादा
सांसद सुखदेव भगत ने याद दिलाया कि कांग्रेस ने 2014 के घोषणापत्र में सरना धर्म कोड को मान्यता देने का वादा किया था और पार्टी आज भी उस वादे पर कायम है। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार सरना धर्म कोड को लागू नहीं करती है, तो कांग्रेस सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन करेगी और भाजपा नेताओं को जनता के सामने बेनकाब करेगी।
प्रेस वार्ता में मौजूद रहे प्रमुख नेता
प्रेस वार्ता में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सोनाल शांति, कमल ठाकुर, कार्यालय प्रभारी अभिलाष साहू, जिला अध्यक्ष राकेश किरण महतो और राजन वर्मा समेत कई नेता मौजूद रहे।







