Lifestyle: वैज्ञानिकों की चौंकाने वाली खोज, समय को लेकर हो सकता है बड़ा बदलाव.
Powered by myUpchar
धरती अब पहले से तेज घूम रही है….वैज्ञानिकों ने पुष्टि की है कि धरती अब थोड़ी तेजी से घूम रही है, जिससे हमारे दिन के समय में मामूली कमी आ रही है. यह बदलाव भले ही आम जिंदगी में महसूस न हो, लेकिन इसका असर दुनिया की समय गिनने वाली प्रणालियों पर पड़ सकता है.
Powered by myUpchar
दिन अब घंटों नहीं, मिलीसेकेंड से हो रहे छोटे
वैज्ञानिकों का कहना है कि दिन अब मिनटों या घंटों से नहीं, बल्कि मिलीसेकेंड से छोटे हो रहे हैं. यह बदलाव 2020 से लगातार देखा जा रहा है. अत्याधुनिक एटॉमिक घड़ियों से इस बदलाव को मापा गया है.
read more:देसी डिटॉक्स ट्रेंड”: गाँव की गोद में लौट रहा है शहरी भारत!
2029 में हो सकता है पहली बार उल्टा ‘लीप सेकेंड’
अगर ऐसा ही चलता रहा, तो 2029 में इतिहास में पहली बार एक सेकंड घटाया जा सकता है, जबकि अब तक लीप सेकंड जोड़े जाते रहे हैं.
धरती का घूर्णन क्यों बढ़ा – अब भी रहस्य
वैज्ञानिकों के लिए यह एक रहस्य बना हुआ है. कुछ कारणों पर शोध चल रहा है – जैसे ज़मीन के अंदर के तरल हिस्से में बदलाव, भूकंपीय हलचलें, या चंद्रमा की खिंचाव शक्ति में कमी.
डरने की जरूरत नहीं – यह अस्थायी हो सकता है
वैज्ञानिकों ने बताया कि चिंता की कोई बात नहीं है. इस तरह के उतार-चढ़ाव पहले भी हो चुके हैं और समय के साथ सब कुछ सामान्य हो जाता है.
रोचक तथ्य:
अभी धरती का एक दिन 86,400 सेकंड यानी 24 घंटे का होता है.
करोड़ों साल पहले, डाइनोंसोर के समय, दिन सिर्फ 23 घंटे का होता था.
भविष्य में (20 करोड़ साल बाद) दिन 25 घंटे का भी हो सकता है!
read more:जानिए तीन महीने तक रोज़ घी कॉफ़ी पीने से शरीर में क्या पड़ता है असर