Bihar News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के समस्तीपुर और बेगूसराय में चुनावी सभाएं कीं। इस दौरान उन्होंने एनडीए उम्मीदवारों के लिए समर्थन मांगा। पीएम मोदी ने अपने भाषण में जनता से मोबाइल की फ्लैशलाइट जलवाते हुए कहा, “इतनी रोशनी में भी क्या अब लालटेन की जरूरत है?”- इस पर भीड़ तालियों से गूंज उठी।
Read More-सीएम हेमंत सोरेन से पंजाब के मंत्री डॉ० बलबीर सिंह और हरदीप सिंह मुंडियां ने की मुलाकात
कांग्रेस शासन में मोबाइल फोन आम लोगों की पहुंच से बाहर था
मोदी ने कहा कि कांग्रेस शासन में मोबाइल फोन आम लोगों की पहुंच से बाहर था, लेकिन आज देश में 200 से ज्यादा मोबाइल फैक्ट्रियां हैं और इंटरनेट सस्ता है। उन्होंने कहा-अब नौजवान कंटेंट क्रिएशन के ज़रिए कमाई कर रहे हैं, यही डिजिटल भारत की ताकत है।
Read More-पत्नी ने साथ छोड़ा तो सास को उतार दिया मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार
अटक, लटक, झटक, पटक का गठबंधन महागठबंधन
वहीं विपक्ष पर तंज कसते हुए पीएम ने कहा कि “महागठबंधन सिर्फ अटक, लटक, झटक, पटक का गठबंधन है। पीएम ने याद दिलाते हुए कहा कि राजद के शासन में हत्या, लूट और पलायन चरम पर था, जिससे बिहार की फैक्ट्रियां और भविष्य दोनों बंद हो गए थे।
Read More-मंईयां सम्मान योजना को लेकर बड़ी अपडेट, अब एक साथ मिलेगा दो महीने का पैसा! जाने कैसे
बेगूसराय में पीएम ने छठ व्रतियों को सूप बांटते हुए शारदा सिन्हा को याद किया और कहा कि जंगलराज को हमने सुशासन में बदला, अब सुशासन को समृद्धि में बदलने का वक्त है। पीएम ने युवाओं से अपील की कि 2025 में समृद्ध बिहार बनाने के लिए वे एनडीए को वोट दें।












