Ranchi : विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड पुलिस के काम करने के तरीके पर बड़ा सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि झारखंड पुलिस मुख्यालय का यह कैसा मज़ाक है? हमारे पास राजधानी रॉंची में एसएसपी डीआईजी और आईजी जैसे उच्च-रैंकिंग अधिकारी हैं, लेकिन जब राँची के गोंदा और नामकुम थानों से जुड़े एक गंभीर आपराधिक मामले (आवेदिका खुशी तिवारी के अभ्यावेदन) की जाँच समीक्षा करने की बारी आई, तो यह काम पुलिस डीआईजी (बजट) को सौंपा गया है।
Read More-जनसुराज ने जारी की दूसरी लिस्ट, 65 नए उम्मीदवारों की घोषणा
पुलिस बल की अक्षमता और नियमों के घोर उल्लंघन का प्रमाण है
बाबूलाल ने झारखंड पुलिस पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि क्या डीजीपी की नज़र में रॉंची में तैनात ये अधिकारी इतने सक्षम अधिकारी नहीं हैं कि उन्हें वित्तीय मामलों के डीआईजी को जाँच का काम सौंपना पड़ा? यह पुलिस बल की अक्षमता और नियमों के घोर उल्लंघन का प्रमाण है।
Read More-वेस्टइंडीज 390 रन पर ऑलआउट, दो बल्लेबाजों का शतक, भारत को मिला 121 रनों का लक्ष्य
कहा कि एक तरफ सरकार आईआरबी/जैप बटालियन की महिला आरक्षियों को उनके विशेष प्रशिक्षण के विपरीत, थानों में मुंशी (क्लर्क) का गैर-कानूनी काम देने को उतावली है जिससे कई बटालियनों में 15% से अधिक बल अनआर्म्ड ड्यूटी में चला जा रहा है ।दूसरी तरफ, जब एक संवेदनशील मामले की समीक्षा की बात आई, तो इसे बजट विभाग को सौंप दिया।
नाकारा उच्चाधिकारियों को पद से हटा देना चाहिए-बाबूलाल
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर रॉंची के उच्चाधिकारी इतने ही नाकारा हैं कि वे जाँच के बुनियादी काम भी नहीं कर सकते, तो उन्हें पद से हटा देना चाहिए! कल को क्या जैप के बाकी जवानों को भी अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था संभालने के बजाय हिसाब-किताब के लिए बजट विभाग में भेज देंगे, ताकि जब केंद्र सरकार को चुनाव या अन्य ड्यूटी के लिए बल चाहिए हो, तो राज्य सरकार “असुविधा” के लिए खेद प्रकट कर सके?
बाबूलाल ने हेमंत सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि हद है इस अंधेरेगर्दी का। लगता है पुलिस विभाग में सबकुछ बिना नियम क़ानून के ठीक वैसे ही चलता है जैसे संवैधानिक क़ायदे-क़ानून और अखिल भारतीय पुलिस सेवा के नियमों को ठेंगा दिखाकर एक रिटायर्ड आईपीएस वर्दी पहन कर डीजीपी के पद को चला रहे हैं।
Read More-झारखंड कैबिनेट बैठक की तारीख में बदलाव, अब कल होगी मंत्रीपरिषद की अहम बैठक













