खूंटी। रामनवमी का त्यौहार आने में अभी भले ही चार दिन बाकी हैं, लेकिन पूरा खूंटी जिला रामनवमी को लेकर भगवामयहो गया है। जिला मुख्यालय सहित गांव गांव में महावीर झंपता का और झंडे लहरा रहे है। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जयंती के अवसर पर छह अप्रैल को जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंडों और गांव में रामनवमी की शोभायात्रा निकल जाएगी। इसके पूर्व पांच अप्रैल को विभिन्न जगहों पर अष्टमी का जुलूस भी निकाला जाएगा।
केंद्रीय रामनवमी महासमिति खूंटी की अगुवाई में रामनवमी की शोभायात्रा निकाली जाएगी। खूंटी के अलावा तोरपा, कर्रा, रनिया, मुरहू, अड़की प्रखंड मुख्यालय में भी रामनवमी की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।







