Bihar News- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 30 मई को अपने दो दिवसीय बिहार दौरे के तहत रोहतास जिले के बिक्रमगंज पहुंचे, जहां उन्होनें विशाल जनसभा के संबोधित किया. इस दौरान PM मोदी ने ₹48,500 करोड़ से अधिक के लागत के कई विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया.
PM का आगमन, भव्य स्वागत
प्रधानमंत्री सुबह 10:30 बजे हेलीपैड पर उतरें. उनसे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान कार्यक्रम स्थल पर पहुंचें. जैसे ही PM मंच पर आएं, पुष्प वर्षा के जरिए उनका स्वागत किया गया. बता दें, इसके लिए कोलकाता और पटना से विशेष फूल मंगवाए गए थे.
Read more- हिंदी पत्रकारिता दिवस: जानिए भारत में पत्रकारिता की कैसे हुई शुरुआत
444 एकड़ में बना विशाल पंडाल और मंच
सभा के लिए 444 एकड़ में आकर्षक पंडाल और मंच तैयार किया गया, जहां हजारों की संख्या में लोग प्रधानमंत्री का भाषण सुनने पहुंचें.
इन प्रमुख परियोजनाएं का हुआ उद्घाटन:
- पटना-गया-डोभी फोरलेन सड़क
- गोपालगंज में चार लेन एलिवेटेड रोड (₹249 करोड़)
- सासाराम से अनुग्रह नारायण रोड तक ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग
- सोन नगर-मुहम्मदगंज के बीच तीसरी रेल लाइन
- जहानाबाद में छात्रावास व स्टाफ क्वार्टर
- कजरट नवाडीह से सोननगर के बीच तीसरी रेल लाइन
Read more- CM हेमन्त सोरेन का केदारनाथ दौरा, झारखंड की तरक्की के लिए की पूजा
इन योजनाओं का किया गया शिलान्यास:
- नवीनगर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के तहत 800 मेगावाट की तीन इकाइयां
- एनएच-922 पर बक्सर-भरौली के बीच गंगा पुल
- रामनगर-कच्ची दरगाह एनएच-119 डी (₹1,083 करोड़)
- हार्डिंग पार्क, पटना में रेलवे के 5 टर्मिनल प्लेटफॉर्म
- एनएच-119A (पटना-आरा-सासाराम) चार लेन परियोजना
- एनएच-319B (वाराणसी-रांची-कोलकाता) छह लेन परियोजना
सुरक्षा व्यवस्था: 5,000 से ज्यादा पुलिस बल तैनात
सभा स्थल की सुरक्षा के लिए चार हजार से अधिक पुलिस जवान और अधिकारी तैनात किए गए. सुरक्षा प्रबंधन में: 10 एसपी, 50 डीएसपी और 1,000+ इंस्पेक्टर व सब-इंस्पेक्टर, 250 चेक प्वाइंट स्थापित किए गए, 10 अग्निशमन वाहन और एम्बुलेंस भी मुस्तैद हैं, कार्यक्रम स्थल पर अस्थायी थाना भी बनाया गया.
Read more- Breaking News: PM मोदी को मारने की धमकी… पर असली आरोपी निकला कोई और!
नजरें विकास पर, उम्मीदें भविष्य से
प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा न सिर्फ कई क्षेत्रों में आधारभूत संरचना को मज़बूती देगा, बल्कि बिहार के विकास की नई तस्वीर भी पेश करेगा.
रोहतास के बिक्रमगंज में गरजे पीएम मोदी
PM मोदी ने सभा के संबोधित करते हुए कहा कि “सासाराम के नाम ही राम है. यहां के लोग जानते हैं भगवान राम और उनकी कुल की रीति क्या थी. प्राण जाई पर वचन ना जाई यानी जो वचन एक बार दे दिया वो पूरा होकर ही रहता है.” उन्होंने आगे कहा, “प्रभु श्रीराम की ये रीति भारत की नीति बन गई है.
बिहार की धरती से देश को किया वादा, हुआ पूरा- PM मोदी
पहलगाम में आतंकी हमले में निर्दोष लोग मारे गए. इस हमले के एक दिन बाद मैं बिहार आया था. मैंने बिहार की धरती से देश को वचन दिया था. आतंक के आकाओं के ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा. बिहार की धरती पर मैंने कहा था उन्हें कल्पना से भी बड़ी सजा होगी. आज जब मैं बिहार आया हूं, तो अपना वचन पूरा करने के बाद आया हूं. आगे कहा कि “जिन लोगों ने पाकिस्तान में बैठकर हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था. हमारी सेना ने उनके ठिकानों को खंडहर में बदल दिया है. भारत के बेटियों के सिंदूर की शक्ति क्या होती है, ये पाकिस्तान और दुनिया ने भी देखा. दुश्मन जान ले कि ‘आपरेशन सिंदूर’ हमारे तरकश का सिर्फ एक तीर है. भारत की लड़ाई नहीं रुकी है और न थमी है.
View this post on Instagram












