Ranchi : जेएसएससी के द्वारा झारखंड तकनीकी/ विशिष्ट योग्यताधारी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा एक दिन पहले ही रद्द करने के बाद झारखंड की राजनीति में एक बार फिर से बयानजाबाजी शुरु हो गई है। नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने इसको लेकर हेमंत सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होने इसे छात्रों के साथ विश्वासघात बताया है।
Read More-अफगानिस्तान ने धो डाला, बांग्लादेश की 5 विकेट से करारी हार, राशिद के 200 विकेट
हमेशा छात्रों के साथ विश्वासघात करते आई है हेमंत सरकार
बाबूलाल मरांडी ने अपने सोशल मीडिया साइट पर लिखा है कि हेमंत सोरेनने युवाओं के साथ फिर वही किया, जो अब तक करते आए हैं-विश्वासघात! आज झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की झारखंड तकनीकी/ विशिष्ट योग्यताधारी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित होनी थी, लेकिन कल अचानक से तकनीकी खामियों का हवाला देकर परीक्षा रद्द करने की घोषणा कर दी।
मामले को लेकर उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन पर तंज कसते हुए लिखा है कि क्या हेमंत के दिल्ली में होने की वजह से तकनीकी सेटिंग ढंग से नहीं हो पाई या वास्तव में कोई समस्या उत्पन्न हुई?
युवा पिछले 6 सालों से हेमंत सरकार के साज़िशों में फंस चुकी है
उन्होंने कहा कि वजह जो भी हो इसमें आर्थिक और मानसिक नुकसान तो परीक्षा देने आए युवाओं को ही उठाना पड़ा है। युवा पिछले 6 सालों से हेमंत सरकार के साज़िशों के कुचक्र में फंस चुका है। पेपर लीक कर युवाओं का करियर बर्बाद किया जा रहा है और फिर उन्हें ही आरोपी बताकर बेगुनाही का सबूत मंगा जा रहा है।
Read More-लोहरदगा में भयंकर सड़क हादसा, तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत, दो गंभीर
बाबूलाल ने सीएम हेमंत से मांग की है कि तत्काल खामियों को दूर कर अतिशीघ्र पारदर्शी ढंग से परीक्षा का आयोजन सुनिश्चित करें, साथ ही सभी अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र तक आने जाने का खर्च भी सरकार वहन करे।












