रांची के खेलगांव में हाल ही में हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के 13वें केंद्रीय अधिवेशन के बाद झामुमो की केंद्रीय कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया. वरिष्ठ नेता शिबू सोरेन को पार्टी का संस्थापक संरक्षक नामित किया गया है, जबकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झामुमो का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा, कल्पना सोरेन को कार्यकारी सदस्य के रूप में जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, नलिन सोरेन, प्रो स्टीफन मरांडी और रूपी सोरेन समेत आठ को केंद्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. बता दें, केंद्रीय कार्यकारिणी समिति में 63 लोगों को स्थान दिया गया है.
Powered by myUpchar
विनोद कुमार पांडेय और सुप्रियो भट्टाचार्य झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सह प्रवक्ता बनाए गए हैं. सुप्रियो भट्टाचार्य को एक बार फिर यह दायित्व सौंपा गया. वहीं, नंद किशोर मेहता, अभिषेक प्रसाद पिंटू, पंकज मिश्रा और समीर मोहंती को सचिव बनाया गया है. हेमलाल मुर्मू, कुणाल षाडंगी, मनोज कुमार पांडेय प्रवक्ता बनाए गए हैं. रविंद्रनाथ महतो, महुआ माजी, कल्पना सोरेन और बसंत सोरेन समेत अन्य को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है.
Powered by myUpchar
दीपक बिरुआ, सुदिव्य कुमार सोनू, चमरा लिंडा, योगेंद्र महतो, विजय हांसदा, मोहन कर्मकार, संजीव बेदिया, डॉ कमल नयन सिंह, निरल पूर्ति, दशरथ गागराई, हफीजुल हसन, सुमन महतो, निजामुद्दीन अंसारी, सुकराम उरांव, भूषण तिर्की, मंगल कालिंदी, जिगासुसारन होरो, विकास सिंह मुंडा, लुईस मरांडी, उदय शंकर सिंह, उमाकांत रजक, अंजनी सोरेन, अनंत प्रताप देव, अमित महतो, रामसूर्या मुंडा, सुदीप गुड़िया, जगत माझी और बिट्टू मुर्मू समेत अन्य को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है.