रांची : झारखंड विधानसभा का तृतीय मानसून सत्र अब 22 अगस्त से 28 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। विधानसभा सचिवालय ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रस्ताव पर यह निर्णय लिया है। सत्र के दौरान कुल चार कार्य दिवस होंगे। सचिवालय ने स्पष्ट किया है कि आवश्यकता पड़ने पर सत्र की अवधि 28 अगस्त से आगे भी बढ़ाई जा सकती है, जिसके लिए अलग से कार्यक्रम जारी किया जाएगा। कटौती प्रस्ताव की सूचनाएं 22 अगस्त को अपराह्न 4 बजे तक सचिवालय में जमा कराई जा सकती हैं।
read more: एशिया कप टी-20 के लिए भारतीय टीम घोषित, सूर्यकुमार यादव कप्तान और गिल उपकप्तान
पूरक सत्र का कार्यक्रम
22 अगस्त : चार अगस्त को निर्धारित कार्य, प्रश्नकाल को छोड़कर। इसी दिन चालू वित्तीय वर्ष का प्रथम अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा।
23 व 24 अगस्त : अवकाश।
25 अगस्त : प्रश्नकाल, अनुपूरक व्यय विवरणी पर सामान्य चर्चा, मतदान और विनियोग विधेयक का पारण।
26 अगस्त : प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक एवं अन्य कार्य।
27 अगस्त : अवकाश।
28 अगस्त : प्रश्नकाल और गैर सरकारी संकल्पों पर चर्चा।
read more : Breaking News: रांची के पूर्व SSP कुलदीप द्विवेदी बने CBI के जॉइंट डायरेक्टर
पहले स्थगित हुआ था मानसून सत्र
गौरतलब है कि मानसून सत्र की शुरुआत 1 अगस्त से 7 अगस्त तक निर्धारित थी। लेकिन 4 अगस्त को दिशोम गुरू शिबू सोरेन के निधन के बाद इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था। मुख्यमंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर शेष बचे वित्तीय और विधायी कार्यों को निपटाने की आवश्यकता बताई थी, जिसके बाद यह नया कार्यक्रम तय किया गया







