Dhanbad: दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में न्यू टाउन हॉल में आयोजित जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में पूजा समितियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
8 हजार से अधिक पुलिस बल की तैनाती
इस दौरान डीसी ने कहा कि हर पंडाल में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए महिला-पुरुष पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। साथ ही प्रत्येक पंडाल में 20-20 वॉलिंटियर मौजूद रहेंगे। वहीं एसएसपी प्रभात कुमार ने जानकारी दी कि जिले में 8 हजार से अधिक पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। प्रमुख पंडालों पर ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों, स्टंट बाइकर्स, अवैध शराब और जुआ अड्डों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही डीजे बजाने पर भी पाबंदी रहेगी।
read more: झारखंड में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक, 401 अभ्यर्थियों की याचिका पर हाईकोर्ट सख्त
रात 10 बजे से पहले किया जाएगा विसर्जन
वहीं बैठक में निर्णय हुआ कि प्रतिमाओं का विसर्जन रात 10 बजे से पहले किया जाए और वाहनों का उपयोग कम से कम हो। रेलवे स्टेशन, बरमसिया, केंदुआ पुल और धोबनी जैसे प्रमुख स्थलों पर सुरक्षा व लाइटिंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में विधायक, जिला परिषद अध्यक्ष, नगर आयुक्त, प्रखंड विकास पदाधिकारी और सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे।












