रांची स्तिथ सीरमटोली मेकॉन फ्लाईओवर रैंप निर्माण को लेकर गुरुवार देर रात आदिवासी समाज ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया ,प्रदर्शन के दौरान आदिवासी और पुलिस के बिच में काफी बहस बाज़ी हो गई. घटनास्थल पर पुलिस के साथ कई थाना प्रभारी भी मौजूद थे , और हालात को सँभालने क लिए पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया , हालांकि फिर कुछ ही देर में छोड़ भी दिया.
जानकारी के अनुसार , सीरमटोली फ्लाईओवर रैंप विवाद में आदिवासी समाज द्वारा बैठक की जा रही है. इस बैठक में पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव, पूर्व विधायक रामकुमार पाहन , पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर समेत आदिवासी समाज के प्रभावशाली लोग भी शामिल है. इस मौके पर विधायक सीपी भी पहुंचे है. इस बैठक में आदिवासी समाज और प्रसाशन के बीच में बातचीत चल रही और इस बैठक को रद्द कराने की पूरी कोशिश की जा रही है. इतना ही नहीं इस बैठक से मीडिया को बाहर कर दिया गया है.

और अभी फ़िलहाल फ्लाईओवर के पास कड़ी सुरक्षा का प्रबंध कर दिया गया है, ताकि समर्थक कोई भी अशांति न फैला पाए नाही, फ्लाईओवर को कोई नुक्सान ना पंहुचा पाए.






