KhabarMantra: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) अधिकारी मनीष रंजन के परिजनों से मिलने के लिए झारखंड सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने उनके पश्चिम बंगाल स्थित आवास का दौरा किया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर झारखंड की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की के नेतृत्व में जेएमएम विधायक विकास सिंह मुंडा और मंगल कालिंदी ने शोक-संतप्त परिवार से मुलाकात की और दुख की इस घड़ी में ढांढस बंधाया।
Powered by myUpchar
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा, “इस दुखद घटना ने हम सभी को व्यथित कर दिया है। राज्य सरकार शहीद मनीष रंजन के परिवार के साथ खड़ी है और हरसंभव सहायता प्रदान करेगी।”
Powered by myUpchar
मुलाकात के दौरान शहीद मनीष रंजन की मां अपने दुख को संभाल नहीं सकीं और रो-रोकर बेसुध हो गईं। पिता मंगलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मनीष बचपन से ही एक मेधावी छात्र थे। शिक्षा के साथ-साथ उन्हें क्रिकेट और संगीत में भी गहरी रुचि थी, जिससे वे अपने आसपास के लोगों में बेहद लोकप्रिय थे।
परिवार की ओर से शिक्षा प्रमाणपत्र (टीसी) से जुड़ी परेशानियों और केंद्र सरकार से रोजगार के प्रावधान जैसी समस्याएं सामने रखी गईं। इस पर मंत्री तिर्की ने भरोसा दिलाया कि इन सभी विषयों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समक्ष रखा जाएगा और समाधान के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।
झारखंड सरकार ने आश्वासन दिया है कि शहीद के परिवार की हर ज़रूरत का ध्यान रखा जाएगा और उन्हें किसी भी प्रकार की मदद से वंचित नहीं किया जाएगा।