World News: G-7 शिखर सम्मेलन से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सम्मेलन को बीच में ही छोड़कर बाहर निकल गए. सोमवार रात राष्ट्राध्यक्षों के साथ औपचारिक रात्रिभोज के बाद ट्रंप ने अचानक वापसी का फैसला लिया, जिससे विश्वभर के नेता को चौंका कर रख दिया है.
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि “G-7 में कई अहम उपलब्धियां हासिल की गईं, लेकिन मध्य पूर्व की स्थिति के चलते राष्ट्रपति ट्रंप को जल्दी लौटना पड़ा.”
ईरान को परमाणु कार्यक्रम पर ट्रंप की दो टूक
शिखर सम्मेलन के दौरान ट्रंप ने ईरान को तीखी चेतावनी दी. उन्होंने साफ कहा कि तेहरान को अपने परमाणु कार्यक्रम पर तुरंत रोक लगानी होगी, “इससे पहले कि बहुत देर हो जाए.” इतना ही नहीं, उन्होंने सोशल मीडिया पर भी तीखे लहजे में कहा: “हर किसी को तुरंत तेहरान खाली कर देना चाहिए!”
read more- Aaj Ka Rashifal –जानिए आज किसे मिलेगा बिजनेस में मुनाफा, कहां बन रही प्रमोशन की संभावना!
पहले ही दिया गया था 60 दिन का अल्टीमेटम
ट्रंप ने कहा कि ईरान को पहले ही 60 दिनों का वक्त दिया गया था ताकि वो अपने परमाणु इरादों पर पुनर्विचार कर सके. हालांकि जब उनसे पूछा गया कि क्या अमेरिका इस संघर्ष में सैन्य रूप से कूदेगा, तो उन्होंने जवाब देने से इनकार करते हुए कहा कि “मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहता.”
इजरायल-ईरान तनाव ने बदल दी शिखर सम्मेलन की दिशा
कनाडा में आयोजित G-7सम्मेलन में दुनिया के शीर्ष नेता ग्लोबल इकोनॉमी, जलवायु संकट और AI जैसे मुद्दों पर चर्चा कर रहे थे, लेकिन इजरायल और ईरान के बीच गहराता संघर्ष एजेंडे पर हावी हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायल ने चार दिन पहले ईरान के खिलाफ हवाई हमले शुरू कर दिए थे, जिसके बाद हालात और गंभीर हो गए.
read more- Share Market Updates: Sensex 127 अंक टूटा, Nifty में गिरावट! अब क्या करें निवेशक?
ट्रंप का G-7 शिखर सम्मेलन से यूं निकलना ने वैश्विक राजनयिक संतुलन को हिला कर रख दिया है. अब सभी की नजरें इस पर हैं कि अमेरिका अगला कदम क्या उठाता है.












