Ranchi: राजधानी रांची के धुर्वा डैम में बीती देर शाम एक ऐसा हादसा हुआ जिसने पूरे शहर को दहशत में डाल दिया। बता दें डैम में गाड़ी सहित दो पुलिसकर्मी और चालक गिर गए. जिसमें तीनों की मौत हो गई।
पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है
सूचना मिलते ही रात में पुलिस मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद गाड़ी व तीनों शवों को बाहर निकाला गया। पुलिस पूरी गंभीरता से मामले की जांच में जुटी है।
क्या है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि देर रात अनियंत्रित होकर कार धुर्वा डैम में गिर गई, जिसमें सवार सभी लोगों की मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने और डूबे हुए चौथे व्यक्ति की खोजबीन में लगी हुई है।












