Ranchi News: हरमू स्थित बर्लिन जनरल हॉस्पिटल में इलाज के दौरान चंद्रमणि देवी की मौत हो गई, जिसके बाद अस्पताल परिसर में परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मृतका धनबाद की रहने वाली बताई जा रही है।
डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप
परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण चंद्रमणि देवी का सही ढंग से इलाज नहीं किया गया, जिसकी वजह से उनकी जान चली गई। मौत की खबर मिलते ही परिजन आक्रोशित हो गए और अस्पताल परिसर में नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
Read more- Hazaribagh News: नए साल के जश्न के बीच खूनी संघर्ष, एक गाने के विवाद ने ली युवक की जान
Ranchi News: मामले की जांच में जुटी पुलिस
हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। फिलहाल पुलिस परिजनों को समझाने-बुझाने में जुटी हुई है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।













