Uttarakhand Accident Latest Update:: उत्तराखंड के ऋषिकेश के पास टिहरी जिले के कुंजापुरी मंदिर क्षेत्र से बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। जानकारी के अनुसार कुंजापुरी–हिंडोलाखाल मार्ग पर एक यात्री बस अचानक अनियंत्रित होकर 70 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 20 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।
बस में कितने लोग थे?
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बस में 28 यात्री सवार थे। कुछ रिपोर्ट्स में यह संख्या 30–35 यात्रियों तक बताई जा रही है। सभी यात्री दिल्ली और गुजरात से आए बताए जा रहे हैं, जो कुंजापुरी मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे।
कैसे हुआ हादसा?
कुंजापुरी मंदिर के पास संकरी सड़क पर चलते समय बस ने संतुलन खो दिया और खाई में गिर गई। गिरावट की गहराई लगभग 70 मीटर बताई जा रही है, जिसके कारण बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
SDRF का बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन
हादसे की सूचना मिलते ही SDRF सेनानायक अर्पण यदुवंशी के निर्देश पर:
- पोस्ट ढालवाला से टीम रवाना
- पोस्ट कोटि कॉलोनी से टीम रवाना
- SDRF मुख्यालय से विशेष टीमें भेजी गईं
- कुल 05 SDRF टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं
टीमें खाई में उतरकर घायलों को निकालने में लगी हुई हैं। सभी घायलों को सुरक्षित निकालकर नजदीकी अस्पतालों में भेजा जा रहा है।
अब तक की आधिकारिक पुष्टि
- 5 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही
- 20 से अधिक यात्री घायल
- 28 यात्रियों के सवार होने की पुष्टि
- रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी
स्थिति पर नजर
SDRF और स्थानीय पुलिस टीमें लगातार राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं। इलाके में अंधेरा और गहरी खाई के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन चुनौतीपूर्ण बना हुआ है।
खबर अपडेट की जा रही है…













