Ranchi : डेढ़ साल बीत गए लेकिन अभी तक नहीं मिली राशि, कैसे होगी पढ़ाई। सारी राशि सिर्फ मंईयां सम्मान योजना वालों को दे दी जा रही है। यहां तक कि हमारी राशि भी उन्हें ही दी जा रही है। इतनी महंगाई में कहां से पढ़ाई हो पाएगी। ये कहना है कल्याण विभाग के इकल्याण कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करने वाले छात्रों का।
Read More-घाटशिला उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने केन्द्रीय नेतृत्व को भेजे 4 बड़े नाम, ये है रेस में…
छात्रों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा
दरअसल बात ये है कि लगभग डेढ़ सालों से विद्यार्थियों को छात्रवृति की राशि नहीं मिली है जिसके कारण छात्रों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी को देखते हुए आज छात्रों ने कल्याण भवन के पास जमकर धरना-प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि आखिर डेढ़ साल से उन्हें छात्रवृति की राशि क्यों नहीं मिल रही है।
Read More-मोटोरोला का सबसे सस्ता और किफायती स्मार्टफोन, 7000mAh बैटरी और 50MP कैमरा, कीमत मात्र इतनी
विभागीय अधिकारियों और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी
इस दौरान छात्रों ने विभागीय अधिकारियों और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों का कहना है कि इतने दिनों से राशि नहीं मिलने के कारण आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। कॉलेज की फीस भरने से लेकर किताब खरीदने तक के पैसे नहीं है। इस कारण काफी कठिनाइंयों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शन कर रहे छात्र राज्य सरकार पर छात्रवृति की राशि जल्द से जल्द देने की मांग कर रहे हैं।













