Bollywood news: अक्षय कुमार की हर फिल्म में बढ़ रहा है विवाद, पहले हेरा फेरी 3 में परेश रावल की एग्जिट ने लोगों के मनन में कई सवाल खड़े कर दिए थे. अब अक्षय कुमार की आगामी फिल्म ‘’Welcome To The Jungle’’ की शूट को भी बिच में ही रोक दिया गया है.
रिपोर्ट्स के अनुसार अक्षय कुमार की ये फिल्म पूरी तरह से स्टार कलाकारों से भरी हुई है, पर अब खबर आ रही है की शायद इनमे से कुछ एक्टर्स ने फिल्म छोड़ दी है. इसमें क्रू मेम्बेर्स का बकाया पैसा न दिए जाने का भी दावा किया जा रहा है, जिससे फिल्म की परेशानी बढ़ते जा रही है , जो अभी भी प्रोडक्शन स्टेज में है.
Read more: गुरुवार के दिन भूलकर भी नहीं करें ये सारे काम , बढ़ सकती है मुश्किलें
पहलगाम हमले के कारण रोकी फिल्म
पर अब फिल्म से जुड़े एक क्लोज इंसान ने बताया की फिल्म की शूटिंग रोकने का मुख्य कारण है आतंकवादी हमला. रिपोर्ट्स के अनुसार ये फिल्म पहलगाम में हुए हमले के कारण रोक दिया गया है क्यूंकि फिल्म की शूटिंग का अगला लोकेशन कश्मीर था और हमले के बाद से हमने अभी तक वहां जाने का सोचा नहीं है.
सोर्स ने बताया की फिल्म का 70 प्रतिशत हिस्सा शूट हो चूका है बाकी का 30 प्रतिशत कश्मीर में होना था, पर दुर्भाग्यवश पहलगाम में आतंकी हमला हो गया और हमें फिल्म की शूट को आगे बढ़ाना पड़ा.
Read more: सिनेमाघर के बाहर अलग अंदाज़ में नज़र आए अक्षय कुमार, लोगों ने किया इग्नोर
34 सुपरस्टार आएंगे नज़र
इसमें अक्षय कुमार, संजय दत्त, सुनील शेट्टी, रवीना टंडन, लारा दत्ता, दिशा पटानी, जैकलीन फर्नांडीज, अरशद वारसी, परेश रावल, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, जाकिर हुसैन, आफताब शिवदासानी, शारिब हाशमी, मानुषी छिल्लर, तमन्ना, यशपाल शर्मा, राहुल देव, फरीदा जलाल, कृष्णा अभिषेक, सुप्रिया कार्णिक, मनोज पाहवा शामिल हैं. मुकेश तिवारी, कीकू शारदा, मीका सिंह, इनामुलहक, दलेर मेहंदी, वृही कोडवारा और रणदीप हुडा.












