Ranchi: झारखंड हाईकोर्ट ने रिम्स के निवर्तमान निदेशक डॉ. राजकुमार को हटाने के आदेश पर रोक लगा दी है. यह आदेश जस्टिस दीपक रौशन की अदालत द्वारा 17 अगस्त को जारी किया गया था, जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा डॉ. राजकुमार को पद से हटाने का आदेश दिया गया था. इस मामले की अगली सुनवाई 6 मई को होगी.
Powered by myUpchar
डॉ. राजकुमार ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर सरकार के आदेश को गलत ठहराया था. उन्होंने अपनी याचिका में यह तर्क दिया कि उनका निष्कासन नैसर्गिक न्याय और रिम्स की नियमावली के खिलाफ है.
Powered by myUpchar
Read More: पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका, भारत में लगा 11 बड़े पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध
पिछले हफ्ते, रिम्स में जनरल बॉडी (जीबी) की बैठक के दौरान माहौल गर्म हो गया था, जिसके परिणामस्वरूप डॉ. राजकुमार ने इस्तीफे की चेतावनी दी थी. इसके बाद राज्य सरकार ने उन्हें हटाने का निर्णय लिया. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया कि डॉ. राजकुमार महतो को निदेशक पद से हटाने का कारण उनके कार्यों में बाधा उत्पन्न करना, नियमों की अनदेखी करना और सरकार और कैबिनेट के निर्देशों का पालन न करना बताया गया है.