रांची: National Herald मामले को लेकर देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे विरोध-प्रदर्शनों के बीच गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जिग्नेश मेवानी ने झारखंड कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला।
जिग्नेश मेवानी ने कहा, “जब-जब भाजपा सरकार महंगाई, बेरोजगारी जैसे गंभीर मुद्दों पर घिरने लगती है, तभी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई शुरू हो जाती है।” उन्होंने इसे विपक्ष को डराने और जनता का ध्यान भटकाने की साजिश करार दिया।
उन्होंने आरोप लगाया कि नेशनल हेराल्ड का कोई ठोस मामला नहीं है, यह केवल एक राजनीतिक हथियार है जिसे भाजपा और आरएसएस आम आदमी और विपक्ष को दबाने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं।
मेवानी ने आगे सवाल उठाया कि, “गुजरात में कई बड़े घोटाले हुए हैं, और अदानी समूह पर भी गंभीर आरोप लगे हैं, लेकिन वहां ED की सीढ़ी कब चढ़ेगी?” उन्होंने केंद्र सरकार से यह पूछा कि क्या जांच एजेंसियां केवल विपक्ष के खिलाफ ही काम करेंगी?
अंत में मेवानी ने कहा, “भाजपा को जो उखाड़ना है उखाड़ ले, कांग्रेस कार्यकर्ता डरने वाले नहीं हैं। हम लोकतंत्र और जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए हमेशा खड़े रहेंगे।”






