बीते दिन की गर्मी के बाद झारखण्ड में फिर मौसम ने करवट लेली है . झारखण्ड के कई राज्यों में तेज़ गर्मी के बाद देर रात मौसम का मिजाज बदला. अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट के साथ परा 38.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुच गया. हालांकि, न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री बढ़कर 23.8 डिग्री सेल्सियस पहुच गया ,और इस वजह से मौसम थोडा ठंडा हुआ है.
आज का मौसम:
गर्मी से लोगो को आज से बड़ी रहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने रांची सहित और अन्य जिलो में 27 अप्रैल से तेज़ हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टि की सम्भावना जताई है. हालांकि, पिछले 24 घंटो के दौरान सबसे कम तापमान डाल्टेनगंज का 44.1 डिग्री रहा.
मौसम विभाग ने आज रांची , खूंटी समेत राज्य के उत्तर पूर्वी क्षेत्र और मध्य क्षेत्र के अन्दर पूर्वी सिंगभूम, पश्चिमी सिंगभूम , सिमडेगा, देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह , गोड्डा , जामताड़ा ,पाकुड़ , बोकारो, रामगढ़ और हजारीबाग में बारिश और ओलावृष्टि होने की सम्भावना जताई है. 28 और 29 अप्रैल को मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, और 30 अप्रैल को पूरे राज्य में तेज़ हवा और मेघ गर्जन की सम्भावना है, इसलिए मौसम विभाग ने इस दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.







