झारखण्ड में कई दिनों से बारिश हो रही है , बंगाल की खाड़ी में पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवात के कारण ये हो रहा है . मंगलवार को राज्य के कई इलाको में तेज़ बारिश , वज्रपात और ओलावृष्टि हुई . इसकी वजह से राज्य के कई इलाको में तापमान में गिरावट भी आई है . मौसम विभाग के अनुसार 16 अप्रैल से 19 अप्रैल तक बारिश के साथ वज्रपात और ओलावृष्टि होने की पूरी सम्भावना बताई है . और 19 अप्रैल तक राज्य में येलो अलर्ट भी जारी किया है . पिछले 24 घंटे में अब तक धनबाद में 93 मिमी , बोकारो में 50 , मैथन में 42, गोविंदपुर में 42.6 और कांके में 15 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है.
रांची में मंगलवार को अचानक मौसम बिगड़ने के कारण विमानों की उड़ान पर भी असर पड़ा . इंडिगो के दिल्ली रांची विमान , एयर एक्सप्रेस के दिल्ली रांची विमान , इंडिगो के भुवनेश्वर अनकही विमान और इंडिगो के चेन्नई रांची के विमान को कोलकता डाइवर्ट कर दिया गया . विमानों के लेट होने पर यात्रियों को काफी इंतज़ार करना पड़ा .
मौसम विज्ञानं केंद्र दिल्ली द्वारा जारी सूचना के अनुसार झारखण्ड में मॉनसून में सामान्य से ज्यादा बारिश होने की सम्भावना है. झारखण्ड में 96 से 104 प्रतिशत तक बारिश होने का अनुमान है.






